लालगंज (रायबरेली), (वेब वार्ता)। स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को 25 हजार के इनामी बदमाश हरिकेश सिंह उर्फ गब्बर सिंह को लोन नदी के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। वैसन का पुरवा मजरे सेमरपहा गांव निवासी हरिकेश सिंह के पास तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। एक मामले में फरार हरिकेश की गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।