-चेयरपर्सन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जाँच कराये जाने की मांग
लखीमपुर खीरी, 05 सितंबर (शिवम वर्मा)। खीरी नगर पंचायत के 14 सभासदों ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुँच कर खीरी नगर पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और तीन माह में हुए कार्यो की जांच किये जाने की मांग की है। जिला अधिकारी को दिये गये प्राथर्ना पत्र में सभासदों ने खीरी नगर पंचायत अध्यक्ष पर अपनी मनमानी करते हुए बिना बोर्ड की सहमति से कार्य कर रही है तथासफाई कर्मचारियों को निकाल कर अपने चहेते कुछ लोगो रखा भी है तथा बोर्ड के सभासदों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है साथ ही बेज्जत भी किये जाने का आरोप लगाया। सभी सभासदों ने अपनी पीड़ा जिला अधिकारी को बताई और तीन माह में हुए कार्यो की गुडवत्ता की जाँच कर नगर पंचायत खीरी में हो रहे भ्रष्टाचार की जाँच कर अध्यक्ष पर कार्यवाही करने की मांग की है।