खुफिया विफलता के कारण देश के 40 जवान हुए थे शहीद : अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर(वेबवार्ता)- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के अगुवाई में जिले के बस अड्डा स्थित आजाद पार्क में 14 फरवरी आज ही के दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा समेत 2 दर्जन से अधिक कांग्रेसियों ने आजाद पार्क में पहुंचकर हमले में शहीद हुए 40 जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं,जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे।उन्होंने कहा, ‘हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था,हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते,बड़े दुर्भाग्य की बात है कि आज तक इस आतंकी हमले का खुलासा न हो सका आज देश की जनता सरकार से इस पर जवाब चाहती है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, हौसिला भीम, नफीस फारुकी,सेवा दल प्रदेश सचिव दिनेश मिश्र,कौशल कुमार श्रीवास्तव,राजेश पाठक, हारुन खान, इरफान खान, मदन तिवारी, पवन मिश्र नन्हें, राजेश श्रीवास्तव, तेज बहादुर पाठक, पवन मिश्र कटावा, सुब्रत सिंह सनी, संजय कप्तान, ओम प्रकाश दूबे, विभु पांडे, जय प्रकाश मिश्र, अनिल मिश्र, इंतजार अहमद,बलराम तिवारी, सिराज अकेला, विकास यादव, महिला नेत्री मीनू यादव, अमानुल्लाह, शराफत उल्लाह, शीतला साहू, जमुना यादव, राघवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।