-प्रभावित क्षेत्र में नहीं मिले हैं डेंगू और मलेरिया के मरीज
-भ्रामक खबरों और दुष्प्रचार को लेकर निजी अस्पताल और पैथोलॉजी पर कार्रवाई के लिए निर्देश
लखीमपुर खीरी, 17 सितंबर (शिवम वर्मा)। मैलानी क्षेत्र में बुखार फैलने की खबरों को संज्ञान में लेते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता व एसडीएम गोला रत्नाकर मिश्र द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर समीक्षा की गई। उपचार और जांच की व्यवस्था का जायजा लिया। अभी तक की जांचों में डेंगू और मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई है।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि मैलानी क्षेत्र में बुखार फैलने की खबरें लगातार संज्ञान में आ रहीं थीं, इसे लेकर उन्होंने रविवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर एसडीएम गोला रत्नाकर मिश्रा के साथ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर समीक्षा बैठक की गई है। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। दवाई वितरित की जा रही है, जांच कराई जा रहे हैं। अभी तक की जांचों में डेंगू और मलेरिया की पुष्टि क्षेत्र में नहीं हुई है, परंतु दो केस लैप्टोस्पाइसेस के मिले हैं जो अब ठीक है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम गोला द्वारा मैलानी नगर पंचायत के ईओ को साफ सफाई व प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लारवा के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम गोला रत्नाकर मिश्रा द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस बात का प्रचार करने के भी निर्देश दिए गए हैं कि जिन लोगों को बुखार है। वह तत्काल प्रशिक्षित चिकित्सक से अपना इलाज करवाएं, घर पर बैठ ना रहे।
क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया को लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर उन्होंने बांकेगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुशील और मैलानी पीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव को अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उनके द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का भी जायजा लिया गया। जहां पर व्यापक स्तर पर आम जनमानस मेले का लाभ लेता हुआ मिला। इस दौरान उनके साथ डीपीएम अनिल यादव सहित एसडीएम गोला, मैलानी नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पंचायत मैलानी ईओ सहित मैलानी पीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव, और बांकेगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुशील सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और मीडिया कर्मी मौजूद रहे।