-राष्ट्रीय खेल दिवस पर किया गया जागरुकता शिविर
कुशीनगर, 29 अगस्त (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि कान्त यादव ने बताया कि आज उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में रवि कान्त यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की देख-रेख में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जागरुकता शिविर का आयोजन हनुमान इण्टर कालेज, पडरौना में किया गया। इस अवसर पर शिविर का संचालन राकेश त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस शिविर में बच्चों को खेल दिवस के बारे में बताया गया साथ ही खेल दिवस क्यों मनाया जाता है एवं मेजर ध्यानचन्द के खेल जगत में अविस्मरणीय योगदान के विषय में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर हनुमान इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद द्वारा खेल के बारे में बताते हुए खेल में भविष्य की संभावनाओ और विभिन्न प्रकार के खेलों के बारे में बताया गया। उनके द्वारा जिले के विभिन्न लोगों का नाम बताया गया। जिन्होने देश व विदेश में खेल जगत में अपना व जिले का नाम रौशन किया है। शिविर में मुख्य अतिथि रवि कान्त यादव, अपर जिला जज/सचिव, कुशीनगर द्वारा अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रूचि रखने व इसमें अपना भविष्य बनाने पर जोर दिया गया एवं बताया गया कि खेल से मस्तिष्क एवं शरीर दोनों स्वस्थ रहता है।
आजकल के बच्चे मोबाइल में अनेक प्रकार के गेम खेलते हैं, जिससे उनका शारीरिक विकास नहीं हो पाता है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, प्रबन्धक मनोज शर्मा सारस्वत द्वारा भी शिविर को संबोधित किया गया एवं छा़त्र जीवन में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया गया। उपरोक्त अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा, विजय कुमार मिश्र, मारकण्डेय यादव, पैरालीगल वालेंटियर सुधीर यादव, अमिताब श्रीवास्तव, इकबाल अंसारी एवं विद्यालय के अध्यापकगण व कर्मचारीगण व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।