25.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 343 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार देंगे

गोरखपुर/कुशीनगर, 16 सितंबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आदिशिल्पी विश्वकर्मा देव की जयंती के पावन अवसर पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 343 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार देंगे। वह 35 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 41 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में 27.53 करोड़ रुपये की लागत से घंटाघर में बनने वाले बंधू सिंह कामर्शियल कॉम्प्लेक्स व मल्टीलेवल पार्किंग और 20.43 करोड़ रुपये से बनने वाले गौरव संग्रहालय का शिलान्यास भी शामिल है। लोकार्पण व शिलान्यास का यह समारोह रविवार दोपहर बाद मानसरोवर स्थित रामलीला मैदान में होगा।

मुख्यमंत्री निर्माण इकाई जल निगम नगरीय की 193 करोड़ 69 लाख 70 हजार रुपये की 2, यूपीआरएनएस प्रथम की 4 करोड़ 32 लाख 68 हजार रुपये की 3 और नगर निगम की 19 करोड़ 8 लाख 19 हजार रुपये की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जबकि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 24 करोड़ 40 हजार रुपये की 5, यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन की 20 करोड़ 43 लाख की 1, यूपीआरएनएस प्रथम की 22 करोड़ 58 लाख की 4, नगर निकाय की 4 करोड़ 23 लाख 45 हजार की 8, लोक निर्माण विभाग खंड तीन की 19 करोड़ 77 लाख 53 हजार की 1, डूडा की 2 करोड़ 43 लाख 44 हजार रुपये की 19, और सीएण्डडीएस यूनिट 19 की 31 करोड़ 94 लाख 95 हजार रुपये की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन सभी परियोजनाओं में सड़क, नाली, सीवरेज मैनेजमेंट, जलनिकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ विरासत के सम्मान के लिए गौरव संग्रहालय, ट्रामा सेंटर, और शहर के व्यस्त इलाके में जाम से निजात दिलाने वाले महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।

सीएम के हाथों लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

– अमृत कार्यक्रम के तहत गोरखपुर सीवरेज योजना जोन ए-1 दक्षिणी भाग (लोवर पार्ट), लागत 192 करोड़ 2 लाख 21 हजार रुपये

– अमृत कार्यक्रम के तहत गोरखपुर सेप्टेज मैनेजमेंट सॉल्यूशन (को-ट्रीटमेंट), लागत 1 करोड़ 67 लाख 49 हजार रुपये

– राजकीय आईटीआई रेलवे कॉलोनी में स्मार्ट क्लास व भवन मरम्मत, लागत 1 करोड़ 69 लाख 6 हजार रुपये

– जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर, लागत 1 करोड़ 19 लाख 42 हजार रुपये

सीएम इन प्रमुख परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

– घंटाघर में बंधू सिंह कामर्शियल कॉम्प्लेक्स व मल्टीलेवल पार्किंग, 27 करोड़ 53 लाख 13 हजार रुपये

– गौरव संग्रहालय का निर्माण, लागत 20 करोड़ 43 लाख रुपये

– अंधियारी बाग रामलीला मैदान के समीप हरियाली अतिथि भवन से निरंकारी भवन मोड़ होते हुए सूरजकुंड कॉलोनी तक मार्ग का 2/4 लेन चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य, लागत 19 करोड़ 77 लाख 53 हजार रुपये

– राजकीय महिला शरणालय, लागत 8 करोड़ 5 लाख 42 हजार रुपये

– कटनिया रेगुलेटर पर सम्प कम्प पम्प हाउस तथा कटनिया रेगुलेटर से महेवा फलमंडी तक आरसीसी नाला, लागत 7 करोड़ 89 लाख 22 हजार रुपये

– आजाद चौक से चिलमापुर होते हुए भरवलिया जीडीए नाला तक आरसीसी नाला, लागत 6 करोड़ 28 लाख 44 हजार रुपये

– वार्ड नम्बर 48 कान्हा धर्मशाला बाजार में आश्रय गृह, लागत 2 करोड़ 24 लाख 80 हजार रुपये

– वार्ड नम्बर 38 कान्हा उपवन नगर में आश्रय गृह, लागत 2 करोड़ 17 लाख 2 हजार रुपये

– आठ नगर पंचायतों (पीपीगंज, कैम्पियरगंज, घघसरा बाजार, उनवल, बांसगांव, बड़हलगंज, मुंडेरा बाजार, उरुवा बाजार) में मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का निर्माण, लागत 4 करोड़ 23 लाख 45 हजार रुपये

माह के शुरुआत में मिली थी 629 करोड़ रुपये की सौगात

सितंबर माह के शुरुआत में भी मुख्यमंत्री गोरखपुर को करीब 629 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दे चुके हैं। तब उन्होंने 2 सितंबर को 195 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया था। इसमें सर्वाधिक भागीदारी ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल परियोजनाओं की थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles