28.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

विवादों में घिरे सपा विधायक विधायक अताउर्रहमान पर मुकदमा दर्ज

बरेली, 13 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। समाजवादी पार्टी के विधायक की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। बहेड़ी के पूर्व चेयरमैन के पति नसीम अहमद ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। चेयरमैन पति ने आरोप लगाया है कि बीते निकाय चुनाव में वोट मांगने के दौरान विधायक के कहने पर उन पर जानलेवा हमला किया गया। इस बीच नसीम नें दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह नगर क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क साध रहे थे इसी बीच सकलैन नगर निवासी शहजाद और शेखुपुरा निवासी तारिक लाड़ी जान से मारने की नीयत से घर में घुस आए और उन पर हमला कर दिया। इस बीच घर में मौजूद उनके समर्थकों ने शहजाद को तमंचे के साथ पकड़ लिया, जबकि तारिक और आरोपी लाड़ी फरार हो गया था। वही शहजाद के पास से तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि सपा विधायक अताउर्रहमान और पूर्व चेयरमैन व निकाय प्रत्याशी अंजुम रशीद ने इमरान अकेला के जरिये उसे रुपये दिलाए थे। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।फिलहाल पुलिस वीडियो के तथ्यों की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। एडीजी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सपा के विधायक बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान का कहना हैं कि राजनीतिक द्वेष के चलते मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामला 6 महीने पुराना बताया जा रहा है। पुलिस वीडियो की जांच करेगी। पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी कानून व्यवस्था से पूरी उम्मीद है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles