कुशीनगर, 12 सितंबर (ममता तिवारी)। प्रदेश के कुशीनगर में किसान इण्टर कालेज पिपरा बाजार कुशीनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय कुशीनगर के तत्वाधान में आयोजित करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को नमन करते हुए विद्यालय के सभागार में आगत अतिथियों का स्वागत उद्बोधन डा विष्णु प्रताप चौबे द्वारा किया गया तथा उत्तरी प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। आदर्श पाठक काउंसलर दुर्गा फाउंडेशन कटकुइयां रोड पडरौना ने बच्चों से वार्ता करते हुए उनके ध्येय के बारे में जानकारी लीं तथा उनको जीवन में विभिन्न रोजगार के अवसरों से अवगत कराया। जिला सेवा योजन कार्यालय, कुशीनगर, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत अभिषेक मिश्र ने पठन/पाठन के साथ फैशन डिजाइन, कंप्यूटर सिस्टम, साहित्य के क्षेत्र और विभिन्न कच्चे पदार्थों से उपयोगी वस्तुओं के निर्माण की बात बताते हुए आत्मनिर्भर बनने की बात कही तो करियर काउंसलिंग एवं रोजगार मेला प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने भी रोजगार एवं सरकार के विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। जिसको अपनाकर आत्मनिर्भर बना जा सकता है और राष्ट्र के निर्माण में एक मजबूत स्तंभ बना जा सकता है। साथ ही जिला चिकित्सा समिति कुशीनगर द्वारा वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिसमे वातावरण के वायु संतुलन एवं स्वच्छ वायुमंडल हेतु मानवीय योगदान के बारे ने विस्तृत चर्चा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी शिक्षक धनंजय कुमार ने किया।