कुशीनगर, 23 सितंबर (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के महुअवा गांव के सामने फोरलेन पर शुक्रवार की सुबह तकरीबन सात बजे सड़क पार कर रही ट्रैक्टर-ट्राली से सवारियों से भरी बस टकरा गई। बस तमकुहीराज की तरफ से आ रही थी। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर और बस चालक सहित छह लोग घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुन जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बचाव शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस व अन्य साधनों से सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया।
शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे एक निजी बस तमकुहीराज से सवारी भरकर गोरखपुर के लिए निकली थी। अभी वह पटहेरवा से आगे फोरलेन पर महुअवा गांव के सामने पहुंची थी कि गांव के सामने क्रासिंग पर एक ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक आ गई। यह देख बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक जयश्री यादव (40 वर्ष) निवासी परसौनी थाना तमकुहीराज उछलकर सड़क के किनारे जा गिरा व गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और इसका चालक प्रिंस राय निवासी दुदही थाना विशुनपुरा, अब्दुल हाफिज (50 वर्ष) निवासी हिरासोती थाना बरवापट्टी, प्रदीप निवासी पडरौन मडुरही सहित छः लोग घायल हो गए। जबकि अन्य कई लोगों को हल्की चोटें आईं। दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से कुछ देर बाद वाहनों की आवाजाही बहाल हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया घटना में घायलों को अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा दिया गया है। दोनों गाड़ियां पुलिस के कब्जे में हैं।