शाहजहांपुर, 04 सितंबर (राम निवास शर्मा)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के नगर पालिका जलालाबाद में आज विकास कार्यों के प्रस्ताव को पारित करने के लिए नगर पालिका बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका के अध्यक्ष शकील अहमद खान की और विधायक हरिप्रकाश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। बोर्ड की बैठक में सभासद ने पालिका कर्मचारियों द्वारा उनकी कोई बात न मानने पर नाराजगी जताई और बोर्ड की बैठक छोड़ कर जाने लगें, तभी बिधायक ब चेयरमैन ने उनको समझा बुझा रोका और सभी की एक एक समस्या सुनी और शीघ्र निस्तारण कराने का भरोसा दिया।
अधिकतर सभासदों ने नगर में व्याप्त गंदगी को दूर करने, नगर में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करने, स्ट्रीट लाइटिंग खराब पड़ी है उनको सही कराए जाने, पानी की सप्लाई को नियमित चालू किए जाने, टूटी नालियों की मरम्मत कराए जाने एवं उनके ऊपर जाल बिछाए जाने की मांग उठाई। एक सभासद में शनि देव मंदिर व उसके आसपास 15 परिवारों को 15 माह से पानी की सप्लाई न मिलने का मुद्दा उठाया।
वहीं कई सभासदों ने नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा उनका सम्मान ना देने की बात उठाई, तो कई सभासदों ने यात्रा भत्ता को नगद दिए जाने की मांग उठाई। एक सभासद ने सरैया मोड पर वाटर कूलर खराब होने एवं पानी की सप्लाई की समर उखाड़ देने सहित गली में कूड़ा इकट्ठा होने का मुद्दा उठाया। वहीं रामलीला मैदान में मोटर खराब होने का मुद्दा उठाया तो कई सवाल कई सभासदों ने नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र पानी कनेक्शन जारी करने पर बेवजह रोड़ा लगाने का मामला उठाया। सभी समस्याओं को अधिशासी अधिकारी ने नोट कर लिया और कहा कि शीघ्र ही उठाए गए मुद्दों पर काम करेंगे।
इसके बाद बोर्ड की मीटिंग को संबोधित करते हुए विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने कहा की बोर्ड के सभी सदस्यों का सम्मान होना चाहिए साथी सभी विकास कार्यों को करना चाहते हैं और वे सजग हैं। इसलिए किसी भी कर्मचारी को चुने गए सभासदों कोअपमानित करने का हक नहीं है। कोई ऐसा भविष्य में करता पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। साथी उन्होंने सुझाव दिया है नगर पालिका को विकसित नगर पालिका बनाने के लिए टाउन प्लानर की नियुक्ति जाए और उसी के हिसाब से पूरे नगर में काम किया जाए। जिससे समय के साथ-साथ धन भी बचेगा और नगर पालिका का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने यह भी बताया कि सप्ताह में एक दिन सभी सफाई कर्मचारी एवं सभी सभासद एवं सभी बोर्ड के मेंबर कर्मचारी मिलकर एक मोहल्ले कीसफ़ाई की योजना बनाएं जिसमें वह भी सहयोग करेंगे। अंत में नगर पालिका के अध्यक्ष शकील अहमद खान ने आए हुए सभी सभी सभासदों का आभार व्यक्त किया।