27.1 C
New Delhi
Sunday, September 24, 2023

भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन नहीं मानने दे रहे खंड विकास अधिकारी

मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत धरना प्रदर्शन करेगा व सामूहिक आत्मदाह करने पर विचार करेगा : ऋषि संतोष कुमार शर्मा

लखीमपुर खीरी, 16 सितंबर (शिवम वर्मा)। लखीमपुर खीरी दिनांक 16/09/2023 को मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि दिनांक 17 सितंबर 2023 को भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिन सुबह के 8 बजे से सांयकाल 4 बजे तक स्थान सदर ब्लॉक सभागार लखीमपुर जिला खीरी में मनाया जायेगा सुबह 8 बजे 11 बजे तक भगवान विश्वकर्मा का पूजन हवन एवं प्रसाद वितरण, भंडारा किया जायेगा। दिन के 12 बजे तक अतिथि गणों का अगवान 1 बजे से 2 बजे तक पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा एवं बाद में भारत के 40 करोड़ मजदूर मिस्त्रियों 16 करोड़ विश्वकर्माओं भारत के 35 लाख ग्राम पंचायत सदस्यों, अति पिछड़े अति दलित ऐसी पचास जातियों के उत्थान के लिए 25 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला अधिकारी खीरी के माध्यम से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल को सौंपा जाएगा। श्री शर्मा ने बताया की लखीमपुर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी आलोक वर्मा व उनके कुछ भ्रष्ट सहयोगी, ब्लॉक में विगत वर्षो की भांति भगवान विश्वकर्मा का हवन पूजन, भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी जन्म नहीं मानने देना चाहते है। जबकि विगत 17- 18 वर्षों से मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत ब्लॉक सभागार में विश्वकर्मा जयंती समारोह मनाता चला आ रहा है। श्री शर्मा ने कहा खंड विकास अधिकारी ब्लॉक सभागार में भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन नहीं मानने देंगे तो मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के सभी पदाधिकारी सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करेंगे, और सामूहिक तरीके से तमाम कार्यकर्ता आत्म दाह करने पर विचार करेंगे। जिसके जिम्मेवारी खंड विकास अधिकारी लखीमपुर आलोक वर्मा एवं उनके सहयोगियों की होगी। जो वर्षों से भगवान विश्वकर्मा का हवन पूजन हो रहा है उसे न करने की राय दे रहे है। जबकि 17 सितंबर भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के लिए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, व ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को आमंत्रित किया गया है। विशिष्ठ अतिथि के लिए जिला के सभी विधायकों व अतिथि के रूप में जिला के सभी आला अधिकारियों को आमंत्रित किया गया। यदि अगर विश्वकर्मा जयंती समारोह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन ब्लॉक में नहीं मानने दिया जाता है। तो उसकी जिम्मेवारी ब्लॉक सहित सभी संबंधित अधिकारियों की होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles