-आलोक चतुर्वेदी-
ललितपुर, 06 जुलाई (वेब वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी के हाईवे स्थित कार्यालय आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने याद कर पुष्पांजलि अर्पित कीं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रवाद के हित में केन्द्रीय मंत्री मण्डल से भी त्याग पत्र दे दिया था। और फिर जनसंघ के रुप में एक राष्ट्र वादी दल की स्थापना की। निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने संघ के साथ मिलकर एक राष्ट्रवादी देश का सपना देखा था उनका सपना आज मोदी जी ने जाकर पूरा किया। कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि पुरानी पीढ़ी को नयी पीढ़ी के लिए समकालीन और भाजपा के इतिहास सम्बंधित अध्ययन करने हेतु प्रेरणा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेहरू जी ने गांधी जी को अंधेरे में रख कर देश के बंटवारे की नींव रखी।
बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे ने कहा कि डॉ. मुखर्जी बहुत बड़े शिक्षाविद थे और मात्र तैतीस साल की आयू में कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति वनाये गये थे। उन्होंने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया जैसे लोग भी कामन सिविल कोड के पक्ष में थे। अन्त में मुख्य अतिथि श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी ने कहा कि जिन राष्ट्र वादी कार्य के बारे में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना करते बक्त सोचा था उसे आज हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने जाकर पूरा किया और यही उनके प्रति सही श्रंद्धाजलि है। अन्त में जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो राष्ट्रवादी राजनीति शुरू की और कश्मीर का संघर्ष छेड़ कर देश को परम वैभव की ओर ले जाने का संकल्प लिया आज हम भाग्यशाली हैं कि वे सब सोच अब सार्थक हो गयीं हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौवे, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, प्रान्तीय अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष अनिल जैन अंचल, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, जिला महामंत्रीबब्बू राजा बुन्देला, बंशीधर श्रीवास, महेश श्रीवास्तव, भैया, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, जिला उपाध्यक्ष पं. आशीष रावत बसंती लारिया, धर्मेन्द्र पाठक, किरण सैन, जिला मंत्री गौरव चौधरी, रजनी अहिरवार, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गण गौरव गौतम, हरिओम निरंजन, ध्रुव सिंह सिसौदिया मोर्चा अध्यक्षगण श्रीमती लक्ष्मी रावत, नीतेश संज्ञा, नासिर मंसूरी, कार्यालय प्रभारी शशिशेखर पाण्डेय, अनुराग जैन शैलू, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. दीपक, चौवे, मोहन लाल रैकवार, शकील खान, मनोहर सिंह यादव, हाकिम सिंह राजपूत, अरविंद सिंघई, इन्द्रजीत तिवारी, चन्द्रशेखर दुवे, राजेश लिटौरिया, संदीप सिंह बुन्देला, आशीष हुड्डैत, डॉ. अविनाश देशमुख, किंजल्क हुड्डैत, राहुल राजपूत, श्रीमती रामरती रैकवार, नीलम सोनी, भगत सिंह राठौर, सुरेश बड़ेरा, विशाल रावत, संतोष नायक, दीपक वैद्य, रामबाबू राजपूत, मयंक साहू, कराखी ताम्रकार अरुण राजा प्रधान, अनुज श्रीवास्तव, रामसिंह यादव, रानू तिवारी, राम जी मड़वारी, गोलू शर्मा, जगदीश सिंह राजपूत, राजेश कुमार, सुमित समैया, धर्मेन्द्र राजपूत, नितिन ग्वाला, रवि ठाकुर, कक्का पटौरा, सचिन साहू, गोल्डी राजपूत, कमलेश सेन, त्रिपति रावत आदि उपस्थित रहे।