किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार प्रयासरत : सूर्य प्रताप शाही
विकास का माडल बनेगा विधान सभा क्षेत्र : मोहन वर्मा
कुशीनगर, 21 अगस्त (ममता तिवारी)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रदेश सरकार की यह मंशा है कि विकास कार्यों के साथ शहरों का सुन्दरीकरण भी सुनिश्चित किया जाएं जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। नगरपालिका परिषद हाटा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण करने के बाद आयोजित सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने कही।
कुशीनगर ज़िले के हाटा नगर पालिका परिषद के नवनिर्मित अत्याधुनिक कार्यालय का लोकार्पण किया।
साथ ही लगभग ₹ 36 करोड़ की अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण हुआ।
समस्त नगरवासियों को बधाई।#GoodGovernance @RSSorg @narendramodi @JPNadda @myogiadityanath @idharampalsingh pic.twitter.com/g2JnhiDXzw
— A K Sharma (@aksharmaBharat) August 21, 2022
उन्होंने कहा कि नगरों की सफाई व्यवस्था सर्वोपरि है। सफाईकर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे ढंग से कर रहे हैं। जलनिकासी की व्यवस्था के साथ साथ पथ प्रकाश की व्यवस्था भी सुदृढ़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली के तार जहां भी जर्जर हैं उन्हें बदला जा रहा है साथ ट्रान्सफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की जा रही है। नगरपालिका परिषद द्वारा बनवाये गये मुक्तिधाम तथा कार्यालय भवन के लिए नगरपालिका परिषद बधाई देते हुए कि इन्हें बेहतर बनाये रखा जाएं।
हाटा में प्रधानमंत्री आवास योजना- नगरीय के लाभार्थियों को आवास के स्वामित्व के प्रतीक चाभी व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को लाभ अर्पित किया।
साथ ही कृषक दुर्घटना बीमा योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ भी वितरित हुए।#GoodGovernance @narendramodi @myogiadityanath pic.twitter.com/FEo8MZ9u0j— A K Sharma (@aksharmaBharat) August 21, 2022
विशिष्ट अतिथि उपस्थित कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ सरकार अपनी नीतियों को आगे बढ़ा रही है। किसानों के हितों कहीं अनदेखी न हो इस पर सरकार की नजर है। प्रदेश में किसानों का कोई गन्ना मूल्य बकाया नहीं है। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार प्रयासरत है।
सांसद देवरिया रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में विकास की एक नई गाथा लिख रहे हैं। भारत कभी अर्न्तराष्ट्रीय मंच पर पीछे की पंक्ति में बैठता था लेकिन भारत अर्न्तराष्ट्रीय मंच पर आज तेजी से उभर रहा है और विश्व की निगाहें भारत की तरफ लगी हुई हैं। विधायक हाटा मोहन वर्मा ने कहा कि यह विधानसभा क्षेत्र विकास कार्यों के दम पर प्रदेश में एक माडल बनेगा।
हाटा नगर पालिका के अध्यक्ष व अधिकारियों द्वारा हेतिमपुर में बनाए गए आधुनिक मुक्तिधाम का लोकार्पण @spshahibjp जी, @DrRamapati जी, भाजपा के क्षेत्रीय-ज़िला अध्यक्ष, विधायकगण व हज़ारों लोगों के सानिध्य में किया।
यहाँ भगवान शिव की विशाल प्रतिमा की भी स्थापना हुई है। #GoodGovernance pic.twitter.com/nYFWIt9Soa— A K Sharma (@aksharmaBharat) August 21, 2022
इसके लिए मेरे द्वारा जो भी होगा उसे करुंगा और जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। इस दौरान 30 करोड़ रुपये से हुए ढाई दर्जन परियोजनाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास-शहरी के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ चाभी दी गई, कृषक दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना अंतर्गत 6 लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र दिए गए।