शाहजहांपुर, राम निवास शर्मा। सरकार द्वारा देश के 43 ग्रामीण बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण और आईपीओ के विरोध में शुक्रवार को बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल कर दी। धरना-प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बड़ौदा यूपी बैंक की एक दिवसीय हड़ताल चलते जिले की आठ लाख उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। और करीब तीन करोड़ रुपये का लेन-देन भी प्रभावित हुआ।
शाहजहांपुर रीजन की सभी 80 शाखाओं एवं क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त स्टाफ ने हड़ताल कर सरकार पर हमला बोला। जिसके फलस्वरूप पीलीभीत और शाहजहांपुर में बड़ौदा यूपी बैंक के लगभग 12 लाख ग्राहक इससे प्रभावित हुए हैं। हड़ताल का नेतृत्व ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिखर शुक्ला एवं महामंत्री विवेक त्रिपाठी, एम्प्लाइज यूनियन अध्यक्ष सुशील तिवारी एवं महामंत्री रोहित गंगवार ने किया। इनके अलावा ऑफिसर्स एसोसिएशन से प्रणति, सीमा, निदा, कविता गौतम, आरुषि, सुमित गुप्ता, अतिकुल रहमान, रोहित मिश्रा, मोहित गुप्ता, रोहित वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अर्पित गुप्ता, एवं एम्प्लाइज यूनियन से सत्यपाल, अभय, अभिषेक, सचिन गौतम, उमाशंकर, शिवरतन, राम किशोर, गौरव, संजीव, शशांक शुक्ला आदि मौजूद रहे।