-युवक को दी गई मेडिकल सहायता
बरेली, 27 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। मुरादाबाद रेलवे ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया। बरेली जंक्शन पर हुए आयोजन में अधिकारी भी मौजूद थे। इस बीच एक युवक के साथ बड़ा हादसा हुआ। त्रिवेणी एक्सप्रेस से एक युवक गिरकर घायल हो गया। इस दौरान युवक से 20 मीटर दूर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी जंक्शन पर मौजूद थे। इस दौरान मॉक ड्रिल आयोजन चल रहा था। इस बीच जंक्शन पर त्रिवेणी ट्रेन आ रही थी। ट्रेन में युवक सवार कोच के बाहर युवक खड़ा था। सूचना मिली कि युवक पोल सें टकरा कर नीचे गिर गया। युवक के सर में चोट आई। युवक की गिरने की सूचना पर रेलवे की ओर से चल रहे मॉक ड्रिल में खलबली मच गई। वही 20 मीटर की दूरी पर मौजूद एनडीआरएफ नें युवक को मेडिकल सहायता दी। उसके बाद उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।