16.1 C
New Delhi
Wednesday, November 29, 2023

संकल्प सप्ताह लगाकर आम जनमानस को जागरूक करें : जिलाधिकारी

-तीन अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह

बरेली, 25 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा चयनित आकॉक्षात्मक विकास खण्डों में आयोजित होने वाले संकल्प सप्ताह को मनाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि आकॉक्षात्मक विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी, दमखोदा व बहेड़ी को भारत सरकार के नीति आयोग ने चयनित किया है। विकास खण्डों में तीन अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह ‘‘सबकी आकॉक्षायें सबका विकास‘‘ थीम पर मनाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत तीन अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त विकास खण्डों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, चार अक्टूबर को बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा कार्यक्रम आयोजित होंगे, पांच अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा छह अक्टूबर को कृषि विभाग द्वारा तीनों विकास खण्डों में जागरूकता प्रदर्शनी व विभिन्न फसलों की बीजों की मिनी किट उपलब्ध कराई जाएगी। सात अक्टूबर को शिक्षा विभाग द्वारा बीआरसी सेंटर पर शिक्षकों व विद्यार्थियों का सम्मान समारोह व विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी। आठ अक्टूबर को रोजगार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत आवेदन करवाना आदि जैसे कार्य होगें। नौ अक्टूबर को तीनों विकास खण्डों पर भव्य आयोजन किये जायेगें। जिलाधिकारी ने समस्त तैयारियों सें सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने आयोजन स्थल निर्धारित करें। संकल्प सप्ताह से पूर्व ग्रामों में चौपाल लगाकर आम जनमानस को जागरूक करें जिससे ग्रामीण आयोजनों का लाभ उठा सकें। यथाशीघ्र आयोजनों की रूपरेखा बनाकर जिला स्तर पर उपलब्ध कराई जाये साथ ही सभी अधिकारी अपने विभाग को बेस लाइन डेटा जांच लें कि वह सही है या नहीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles