20.1 C
New Delhi
Tuesday, November 28, 2023

सेवानिवृत्ति रेल कर्मियों को दी गई विदाई

बरेली, 03 अक्टूबर (देश दीपक गंगवार)। इज्जतनगर मंडल में सेवानिवृत्त हुए 6 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए। इस बीच सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। वे इस राशि का निवेश सरकारी बैंकों, सरकारी योजनाओं या सरकारी उपक्रमों में ही करें। यदि कोई भी संबंधी अथवा मित्र या व्यक्ति आपको गलत तरह से गुमराह करके समापक राशि का निवेश अन्यत्र कराना चाहता है तो सीधे इन्कार कर उनकी बातों में न आयें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार उनके लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर वे बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। वही सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों में राम सेवक, गार्ड मेल, बरेली सिटी; रज्जन बाबू, शंटिग मास्टर, कासगंज; एलिजा बेथ जोलीकरन, मुख्य मैटन, इज्जतनगर; राम किशोर, स्वास्थ सहायक, इज्जतनगर; शिवपाल, वरिष्ठ तक्नीशियन, फर्रुखाबाद तथा राजीव कुमार, तक्नीशियन, लोको शेड शामिल हैं।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजीव अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.ए.ए. खान, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित गुप्ता सहित शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles