24.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

बरेली: मुस्लिम युवती ने हिन्दू धर्म अपनाते हुए हिन्दू युवक संग शादी रचाई

बरेली, 08 सितंबर (देश दीपक गंगवार)। बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने हिन्दू धर्म अपनाते हुए हिन्दू युवक संग शादी रचाई है, युवती ने हिन्दू धर्म में आस्था जताते हुए रामपुर निवासी हिन्दू युवक संग हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। सिरौली थाना क्षेत्र की रहने वाली इकरा बी ने रामपुर के टांडा निवासी आकाश के साथ हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कर हिन्दू धर्म अपना लिया है और अब वो इकरा बी से प्रीती बन गयी है।

Muslim girl converted to Hindu religionयुवती ने बताया कि दोनों को वॉलीबॉल मैच के दौरान मोहब्बत हो गयी थी और साल 2021 में एक साथ रहने का फैसला कर दोनो घर से भाग गए थे लेकिन तब इकरा का नाबालिग होना उनके लिए मुश्किलों भरा साबित हुआ और युवती के पिता ने आकाश पर सिरौली थाने में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया। नाबालिग होने के कारण युवती को 2 साल आर्य समाज अनाथालय में बिताने पड़े और आकाश को भी 4 महीनों तक जेल में रहना पड़ा था। वहीं अब बालिग होने के बाद दोनों ने विवाह कर लिया है, अगस्त्य मुनि आश्रम के पंडित के के शंखधार ने गंगाजल से इकरा का शुद्धिकरण करवाकर हवन कराया और दोनों की शादी करवाई। इकरा से प्रीति बनी युवती ने बताया कि उसको इस्लाम के बहु विवाह, हलाला और तीन तलाक जैसी प्रथाओं से नफरत है और उसकी हिन्दू धर्म मे आस्था है। इसलिए उसने अपने प्रेमी आकाश संग शादी कर हिन्दू धर्म अपना लिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles