26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

Barabanki News : मुख्यमंत्री ने किया मोबाइल वेटनरी यूनिट एवं टोल फ्री नंबर 1962 का ऑनलाइन शुभारंभ

 बाराबंकी (वेबवार्ता)-  मोबाइल वेटनरी यूनिट एवं टोल फ्री नंबर 1962 का ऑनलाइन शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जनपद में माननीय सांसद श्री उपेंद्र सिंह रावत जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत सदस्य विधानसभा परिषद अंगद कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र नाथ पांडे , उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हैदरगढ़ डॉक्टर एस के दिवेदी, डा विजय विक्रम सिंह के साथ जनपद के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। एंबुलेंस संचालन हेतु EMRI के ऑपरेशन हेड विकास मनी त्रिपाठी जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में पशुपालकों पालको के हित के लिए समर्पित 8 मोबाइल वेटनरी यूनिट का हरी झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि महोदय उपेंद्र सिंह रावत ने शुभारंभ किया। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में 8 लाख पशुओं हेतु 8 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का शुभारंभ आज से कर दिया गया है जिसकी सेवा हेतु टोल फ्री नंबर 1962 पर डायल कर सुविधा हेतु रिक्वेस्ट भेजी जा सकती है जिसके पश्चात एक घंटे के अंदर ही पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो जाएगी जोकि शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के साथ होगी। डॉ जे एन पांडे ने अवगत कराया कि प्रत्येक एंबुलेंस पर एक पशु चिकित्सक एक पैरावेटऔर एक ड्राइवर समस्त सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहेगा और जनपद में सेवाएं देने का काम करेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles