23.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

Ayodhya News: बामुलाहिजा होशियार…खबरदार..आपकी बिजली काटेंगे, आ रहे हैं पाठक बाबा

अयोध्या(वेबवार्ता)- भाजपा के वरिष्ठ नेता / अयोध्या मेयर प्रत्याशी शरद पाठक ‘बाबा’ ने कहा की बिजली कर्मियों की हड़ताल के चलते पूरे जिले मे हाहाकार मचा है, शहर के 80 फीसदी क्षेत्र में पानी सप्लाई भी बंद है।
घरों में इनवर्टर फैल, बैटरी वा जनरेटर के लिए मारामारी मची है।
  बिजली कर्मी भी हमारे ही परिवार के है, क्या उनको ऐसा नहीं लगता कि मेरे परिवार के लोग कष्ट मे हैं??

  आगे पाठक ने कहा कि आप हड़ताल करें, लेकिन किसी भी जनमानस को तकलीफ ना हो, आपही के परिवार से कोई व्यक्ति बीमार हो सकता है। किसी बुजुर्ग को तकलीफ ना हो, बच्चों की पढ़ाई ना खराब हो, ये सभी बातें आपको ध्यान में रखना चाहिए।

यह देश और समाज के लिए एक ही परिवार व सूत्र से बंधे हुए हैं। अतः मैं इसकी कटु निंदा करता हूं।

  आगे सख्त चेतावनी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता / मेयर प्रत्याशी शरद पाठक ‘बाबा’ ने कहा कि, यदि आमजनमानस की पीड़ा बिजली कर्मियों को समझ मे नही आ रही है तो मैं और मेरे आम नागरिक 20 मार्च 2023 से समस्त बिजली कर्मियों / अधिकारियों के आवासों की विद्युत आपूर्ति काटने का कार्य करेगें, और इसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग के आलाधिकारियों वा कर्मचारियों की होगी।

 आमजनमानस की सुविधाओं के साथ हम किसी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles