34.1 C
New Delhi
Monday, September 25, 2023

प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर बजरंग सेना ललितपुर ने दिया ज्ञापन

ललितपुर, 12 जून (आलोक चतुर्वेदी)। प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर बजरंग सेना ललितपुर ने मुख्यमंत्री और पशु पालन मंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। बजरंग सेना ने ज्ञापन में अवगत कराया है कि विगत कुछ समय पूर्व जनपद ललितपुर के प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी का 3 लाख रुपये लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कुछ भूसे के ठेकेदारों द्वारा उनको उनकी मन मर्जी के अनुसार गौशालाओं के लिए भारी भरकम रकम का दिया जा रहा था।

जिले में गौ शालाओं में भूसा सप्लाई के नाम पर करोड़ों की हेर फेर हो रही है, जिले के अधिकारी गौ माता के निवाले पर अपना हक जता रहे है। बजरंग सेना ने मांग की क्या ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों का स्थानांतरण ही उन पर कार्यवाही है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर अधिक कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए जिससे आने वाले समय में कोई भी अधिकारी गौ माता के निवाले पर अपना हक न जता सके। साथ में प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी को रिश्वत देने वाले रिश्वतखोरों पर भी कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए। मुख्यमंत्री से बजरंग सेना ने प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी को उनके पद से हटाते हुए जेल भेजने का आग्रह किया।

ज्ञापन में जिलाध्यक्ष डॉक्टर दीपक पस्तोर, जिला प्रभारी चंदन अहिरवार, अजय सिंह बुंदेला जिला सुरक्षा प्रभारी, गिरीश गोस्वामी जिलाध्यक्ष गौ रक्षा, संजय कटारे वरिष्ठ जिला मुख्य सलाहकार, जिला महामंत्री ब्रज निरंजन, जिला संयोजक दीपेंद्र रावत, जिला सह प्रभारी दीपक नायक, जिला सह संयोजक आदेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अटल दुबे, नरेंद्र पटेल भैया जी जिला महासचिव, सुरेंद्र निरंजन जिला प्रचार प्रसार मंत्री, संजय सिंह लोधी जिला मंत्री, राजकुमार कुशवाहा कुआतला ग्राम पंचायत मंत्री, मयूर चौबे, राम प्रकाश अहिरवार ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष दावनी, संजय सेन जिला सचिव, राजा भैया लोधी जिला सचिव, जयराम सेन जिला महासचिव, प्रथम रजक, आदि सभी लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles