अयोध्या (वेबवार्ता)- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से 220 छात्र-छात्राओं के दल को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के एग्जीबिशन भ्रमण के लिए लखनऊ रवाना किया गया। छात्रों के दल को निदेशक प्रसार प्रो. ए.पी राव व छात्राओं के दल को कुलपति की धर्मपत्नी मीना सिंह ने झंडा दिखाकर रवाना किया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में छात्र-छात्राओं को रवाना किया गया।
छात्र छात्राएं उत्तर प्रदेश के अंदर नौकरी एवं रोजगार की संभावनाओं को तलाशेंगे। कौशल विकास के क्षेत्र में युवा आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डी. नियोगी ने बताया कि छात्रों के दल में स्नातक फाइनल वर्ष, पीएचडी व परास्नातक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है।
इस मौके पर डॉ नमिता जोशी, डॉ एस.पी सिंह, डॉ जसवंत सिंह, डॉ सुमन मौर्य, डॉ सुप्रिया, डॉ उमेश चंद्र, पंकज सिंह, डॉ केएन सिंह सहित समस्त शिक्षक वैज्ञानिक व छात्र छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।