अयोध्या(वेबवार्ता)-जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल ने परिवहन, लोक निर्माण विभाग व साकेत महाविद्यालय के प्रतिनिधियों आदि के साथ साकेत महाविद्यालय में प्रस्तावित मुख्यमंत्री जी के आगमन को देखते हुये हेलीपैड निर्माण स्थल का भ्रमण किया गया। उक्त अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री आर0पी0 सिंह, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता श्री गौतम, सहायक अभियन्ता श्री डी0पी0 सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह मौके पर उपस्थित थे। अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा बताया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन को देखते हुये व अन्य वीआईपी के आगमन के दृष्टिगत हेलीपैड के निर्माण का कार्य आज से प्रारम्भ किया जायेगा। सूचना विभाग द्वारा छठवे दीपोत्सव के लिए झांकियां तैयारी की जा रही है। यहां पर हेलीपैड का निर्माण होगा इसलिए झांकी तैयारी के लिए तत्काल प्रभाव से इसको परिवहन विभाग द्वारा स्थापित उदया चैराहा के पास मोटर टेªनिंग सेन्टर पर कर दिया जाय तथा वही पर तैयारी किया जाय। मौके पर झांकी सजाने वाले एजेंसी के प्रतिनिधि श्री गौरव वर्मा, शैलेन्द्र नेगी आदि उपस्थित थे। मोटर टेªनिंग स्थल में झांकी बनाने के कार्य को शिफ्ट करने तथा वही से झांकी बनाने का कार्य करने के निर्देश दिये गये। उल्लेखनीय है कि सूचना विभाग द्वारा 11 खुले ट्रकों पर झांकियां तैयार करायी जा रही है, जिन्हें प्रत्येक दशा में 20 तारीख तक सूचना निदेशक द्वारा तैयार करने के निर्देश दिये गये है।
मा0 मुख्यमंत्री जी का दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को अयोध्या भ्रमण प्रस्तावित है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दीपोत्सव स्थल का निरीक्षण के साथ साथ श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन व मंदिर निर्माण स्थल का अवलोकन प्रस्तावित है। इसको देखते हुये जल्द से जल्द दीपोत्सव की समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए कोई पास जारी नही किया गया है। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर कवरेज किया जा सकता है। मुख्यमंत्री जी के भ्रमण सम्बंधी फोटो आदि की जानकारी स्थानीय सूचना विभाग के सोशल मीडिया गु्रप के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनके साथ एएनआई टीम तथा सूचना निदेशालय की टीम फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए उनके साथ उपलब्ध रहेगी।