31.1 C
New Delhi
Tuesday, June 6, 2023

Ayodhya News: 145.44 लाख से हनुमान कुंड का कराया जा रहा जीर्णोद्धार

रामनगरी में हैं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े कुंड

अयोध्या(वेबवार्ता)- रामनगरी के गौरव हनुमान कुंड को योगी सरकार की तरफ से संवारा जा रहा है।
केंद्र व प्रदेश सरकार भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही कुंडों को संरक्षित करने पर भी जोर दे रही है। रामनगरी अयोध्या में अनेक प्राचीन व पौराणिक धरोहर हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े कुंडों का जीर्णोद्धार भी योगी सरकार करा रही है। इनकी अलग-अलग पहचान व महत्व है। इन्हीं में से एक हनुमान कुंड भी है, जिसे आस्था का सम्मान करने वाली योगी सरकार संवार रही है। हनुमान कुंड को लेकर धार्मिक मान्यता है कि विभीषण जब अयोध्या आए थे, तो यहीं रहते थे। इस कुंड में स्नान करने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।

145.44 लाख से किया जा रहा विकास


अयोध्या के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि हनुमान कुंड का सुंदरीकरण व कायाकल्प का कार्य किया जा रहा है। यहां सीढ़ियों का निर्माण, समतल स्थल व शेड का भी काम हो रहा है। इसकी लागत 145.44 लाख हैं। पर्यटन विभाग की ओर से 3 कुंड का सुंदरीकरण व कायाकल्प चल रहा है। इसकी पौराणिकता पर भी ध्यान रखा जा रहा है। प्राचीन पद्धति से तैयार किए जाने के साथ कुंड के आसपास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सहित ग्रीनरी विकसित किया गया है। कुंड स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए बैठने आदि की भी व्यवस्था की गई है। इसका काम दिसंबर तक पूरा होने की योजना है। 80 प्रतिशत काम यहां हो चुका है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles