– कुमार मुकेश –
अयोध्या (वेबवार्ता)- स्वाधीनता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज “हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान” के श्रृंगार हाट अयोध्या निकट (मौर्य होम्यो हॉस्पिटल)के प्रांगण में स्थित केंद्रीय कार्यालय पर संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य की अध्यक्षता में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में ध्वजारोहण कर आजादी के जश्न का शुभारंभ किया गया।
समारोह में मुख्य रूप से आजादी के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने एक दूसरी आजादी के लिए छुआछूत,वर्गभेद, रंगभेद,वर्णभेद व सामाजिक विषमताओं पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज को जागरूक करने की आवश्यकता बताई तथा आपस में मिलजुल कर रहने भाईचारा व सद्भाव पूर्ण वातावरण स्थापित कर देश की प्रगति में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।
समारोह में अपने विचार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से प्रेस क्लब अयोध्या अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी, भाजपा के वरिष्ठ नेता व सामाजिक कार्यकर्ता वासुदेव मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध प्रसाद शुक्ला, भानु प्रताप सिंह “चंद्रवंशी”, परमजीत कौर, अजय कुमार श्रीवास्तव, विंध्यवासिनी शरण पांडिया, संजय यादव, आचार्य स्कंद दास, चंद्रधर द्विवेदी, संपादक पवन पाण्डेय, मुंबई से आए फिल्म प्रोड्यूसर एंड डायरेक्टर रवि मिश्रा, गीतकार और फिल्म लेखक अवध राज मौर्य, हाईकोर्ट के अधिवक्ता डा0 रामकरन सिंह कुशवाहा, महंत राम मिलन सरन शास्त्री, अपूर्व बाजपेई, इंद्रेश यादव, रामजी गौड़, फूलचंद मौर्य, राम जी सरन,सागर कला भवन के एस.बी. सागर, डॉक्टर आर.पी. वैद, आचार्य शशि मौर्य सी.ए. चक्रवर्ती मौर्य,आरती सिंह, आदि रहे ।