सोहावल/ अयोध्या (वेबवार्ता)- रौनाही थाना क्षेत्र के सुचिता गंज बाजार से मसौधा संपर्क मार्ग पर बाइक से घर जा रहा है अधेड़ सड़क पर अचानक कुत्ते से टकरा जाने से गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में अधेड़ को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है मौके पर मौजूद डॉक्टर ने घायल को बिना देखे ही जिला अस्पताल रिफर करना चाहा लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल रिफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार थाना पुरा कलंदर के मोइया कपूर पुर के मजरे पयासी पुरवा निवासी मुन्ना लाल गोस्वामी बाइक से अपने घर जा रहे थे कोला गांव के पास कुत्ता सामने आ जाने से बाइक टकरा गई जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से सड़क के नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। । जानकारी मिलने पर गांव निवासी कांग्रेस के जिला सचिव लाल मोहम्मद ने तुरन्त घायल को लेकर सामुदायिक केंद्र पहुचे। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता कोला निवासी लाल मोहम्मद ने बताया कि घायल को लेकर पहुचने पर डॉक्टर द्वारा लापरवाही की गई।पहले तो वहाँ डॉक्टर नही मिले काफी खोजबीन के बाद फार्माशिस्ट मिले तो उन्होंने बिना घायल का उपचार किये ही रिफर करने की बात कही। काफी कहने के बाद ही डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रिफर कर दिया।