अयोध्या(वेबवार्ता)- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने जताया दुःख। अल्लाह से उनकी आत्मा की शांति के लिए मांगी दुआ।इक़बाल ने कहा नेता जी मुलायम सिंह जी समाजवादी रहे।
समाज सबका होता है वो चाहे हिन्दू,मुस्लिम, सिख,ईसाई हो वे समाज के बीच के नेता रहे।और सबके लोकप्रिय नेता रहे।जब तक वो इस समाज मे जिस तरह से सभी के बीच अच्छी तरह रहे।उनको ऊपर वाला भी इसी तरह से एक अच्छी जगह दे।कहा जब वो मुख्यमंत्री रहे उन्होंने अयोध्या में किया था काम। राम की पैड़ी को बनाने का उनका सहयोग पूरा रहा और भगवान ऋषि देव राजघाट पार्क बनाने में भी उनका सहयोग रहा। अयोध्या में जो भी उन्होंने काम किया है वह हमेशा याद किया जाएगा।