31.1 C
New Delhi
Saturday, June 3, 2023

Ayodhya News: सपा नेता ने बहनों से बधाई राखियां, उपहार में दिया तिरंगा

                   – कुमार मुकेश – 

अयोध्या(वेबवार्ता)- जहाँ पूरे देश मे भाई बहन का पवित्र त्योहार पूरे  हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है तो वही अयोध्या जनपद के बीकापुर ब्लॉक के पिपरी जलालपुर के गरीबों की बस्तियों में पहुंचकर सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने बहनों से बधाई राखिया, उपहार में बहनों को भेंट किया तिरंगा।

Screenshot 2022 08 12 19 53 57 31 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

   रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के पिपरी जलालपुर निषाद बस्ती में पंडित समरजीत पहुंच कर बहनों से बधाई राखियां और पंडित समरजीत ने कहा, भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन महापर्व पर आज हम सब मिलकर यह शपथ लेते हैं कि जब जब हमारे बहनों के ऊपर कोई कष्ट आएगा तो सबसे पहले हम सब मिलकर बहनों की रक्षा करने का शपथ लेते हैं।

Screenshot 2022 08 12 19 53 44 64 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

  जैसे अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हम सब अपनी जान को निछावर कर देते हैं आज उसी तरीके से जब कोई दुश्मन हमारी बहनों को गलत निगाह से देखेगा तो हम सब मिलकर उसकी आंखों को निकालने का काम करेंगे और अपनी बहनों की सुरक्षा कवच बनकर सदैव सामने खड़े रहेंगे यही आज हर भाई को शपथ लेने की जरूरत है।

  आज हमारे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैया ने हर बहनों को यह भरोसा दिलाया है कि जब जब उनके ऊपर कोई कष्ट आएगा हम सब मिलकर संघर्ष करने का काम करेंगे और बहनों को अखिलेश भैया ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हर बहनों को बधाई और शुभकामनाएं भेजने का काम किए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles