– कुमार मुकेश –
अयोध्या(वेबवार्ता)- जहाँ पूरे देश मे भाई बहन का पवित्र त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है तो वही अयोध्या जनपद के बीकापुर ब्लॉक के पिपरी जलालपुर के गरीबों की बस्तियों में पहुंचकर सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने बहनों से बधाई राखिया, उपहार में बहनों को भेंट किया तिरंगा।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के पिपरी जलालपुर निषाद बस्ती में पंडित समरजीत पहुंच कर बहनों से बधाई राखियां और पंडित समरजीत ने कहा, भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन महापर्व पर आज हम सब मिलकर यह शपथ लेते हैं कि जब जब हमारे बहनों के ऊपर कोई कष्ट आएगा तो सबसे पहले हम सब मिलकर बहनों की रक्षा करने का शपथ लेते हैं।
जैसे अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हम सब अपनी जान को निछावर कर देते हैं आज उसी तरीके से जब कोई दुश्मन हमारी बहनों को गलत निगाह से देखेगा तो हम सब मिलकर उसकी आंखों को निकालने का काम करेंगे और अपनी बहनों की सुरक्षा कवच बनकर सदैव सामने खड़े रहेंगे यही आज हर भाई को शपथ लेने की जरूरत है।
आज हमारे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैया ने हर बहनों को यह भरोसा दिलाया है कि जब जब उनके ऊपर कोई कष्ट आएगा हम सब मिलकर संघर्ष करने का काम करेंगे और बहनों को अखिलेश भैया ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हर बहनों को बधाई और शुभकामनाएं भेजने का काम किए हैं।