दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर कुलपति ने समिति के समन्वयकों के साथ की बैठक
अयोध्या(वेबवार्ता)- डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में सोमवार को अपराह्न दीपोत्सव समिति के समन्वयकों एवं सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह ने की। बैठक में प्रो0 सिंह ने सभी समिति के सदस्यों को सतर्कता के साथ दीपोत्सव के लिए कार्य करना है। सभी समिति के समन्वयकों से बारी-बारी कार्यों के प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए यथाआवश्यक कदम उठाने का निर्देश प्रदान किया। बैठक में कुलपति ने बताया कि 20 अक्टूबर से दीपोत्सव स्थल के घाटों पर दीए पहुॅचाने का कार्य शुरू करने कर दिया जायेगा। 21 अक्टूबर से प्रातः 10 बजे घाटों पर आवासीय परिसर के वालंटियर्स द्वारा दीए लगाने का कार्य प्रारम्भ कर देंगे। 22 व 23 अक्टूबर से सभी 20 हजार वालंटियर्स दीपोत्सव स्थल पर तैनात रहेंगे। लक्षित कार्य को निश्चित समय सीमा में प्राप्त करेंगे। बैठक में कुलपति ने कहा कि हर घाट पर वालंटियर्स की संख्या को देखते हुए घाट समन्वयक के रूप में शिक्षकों को दायित्व आवंटित किया गया है। इसके अतिरिक्त वालंटियर्स गु्रप लीडर तैनात रहेंगे। इनकी निगरानी में घाटों के दीए लगाने व जलाने का कार्य किया जायेगा। बैठक में कुलपति प्रो0 सिंह ने भोजन समिति के समन्वयक से भोजन व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि वालंटियर्स को तय समय पर जलपान व भोजन वितरण की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। गणना समिति के सदस्यों से कुलपति ने कहा कि दीए लगाते समय ही गणना कर ली जाये। इसके लिए व्यापक रणनीति तैयार कर ली जाए। बैठक में कुलपति ने यातायात समिति की समीक्षा करते हुए कहा कि वालंटियर्स को दीपोत्सव स्थल पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए योजना बनाने का निर्देश प्रदान किया। दीपोत्सव स्थल पर आपातकाल चिकित्सीय प्रबंध के चिकित्सकीय समिति तैयारियों की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त कुलपति प्रो0 सिंह ने मंच साज-सज्जा एवं अन्य समितियों के कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में दीपोस्तव नोडल अधिकारी प्रो0 अजय प्रताप सिंह, उप-नोडल अधिकारी डॉ0 संग्राम सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेदू शुक्ल, कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0के0के0 वर्मा, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 गंगाराम मिश्र, डॉ0 डीएन वर्मा, डॉ0 राना रोहित सिंह, डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 अभिषेक कुमार सिंह, डॉ0 प्रिया कुमारी, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, डॉ0 रामजी सिंह, डॉ0 अनुराग तिवारी, डॉ0 अंकित मिश्र, डॉ0 शिवांश कुमार, इंजीनियर आस्था कुशवाहा, इंजीनियर अनुराग सिंह, इंजीनियर पीयूष राय सहित अन्य मौजूद रहे।