31.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Ayodhya News: लेती नहीं  दवाई अम्मा,जोड़े पाई पाई अम्मा:विवेक तिवारी 

अयोध्या(वेबवार्ता)- आबूधाबी  काव्यमंच एवं महिला काव्यमंच आबूधाबी इकाई के सौजन्य से होटल दुषितथानी  में सांस्कृतिक महोत्सव काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें आबूधाबी के कवि और कवयित्रियों में अपनी भागेदारी निभाई । गोष्ठी का प्रारंभ दीप प्रज्वलन माँ सरस्वती की वंदना तथा अध्यक्षा ललिता मिश्रा के स्वागत भाषण से किया गया ।
 संचालिका ऋचा मित्तल के सुंदर संचालन एवं कवियों की मनोहर हास्य , अनुराग , श्रृंगार से सराबोर रचनाओं  से ने सभी का मन मोह लिया। निशा झा कविता  अचला शर्मा  की कविता ‘ओस’एवं ‘मनुहार,, मीरा ठाकुर  की ‘छुट्टी का दिन और  जाड़ों में बरसात’ , रिपल व्यास  की मुहावरों से भरी हास्य व्यंग्य, प्रेरणा  की रंग जीवन के , हरमीत  की हास्य रस से पूरित रामलीला आबूधाबी काव्यमंच की पद्मावती कंवर  की श्रृंगार रस के अनुराग से भरी ऋचा मित्तल की कली जीवन की विवेक तिवारी  की कविता लेती नहीं दवाई अम्मा,  जोड़े पाई पाई अम्मा  सबको भाव विभोर कर  गई अवधेश राणा जी की ‘रामलला की महिमा’ और अत में अध्यक्ष ललिता मिश्रा ‘प्रणय निवेदन एवं हास्य रस से ओतप्रोत ‘करवाचौथ ‘श्रोताओं को हास्यानुभूति से भर दिया । अवधेश राणा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles