31.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Ayodhya News: लिंटर डालने के पहले ही गिर पड़ा स्ट्रक्चर, एक की मौत

    – कुमार मुकेश –

-हादसे में कई हुए घायल, जेसीबी की मदद से हटाया गया मलवा

अयोध्या(वेबवार्ता)-  राष्ट्रिय राजमार्ग किनारे कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार को दूसरी पहर एक भारी भरकम मकान का स्ट्रक्चर लिंटर डालने के पहले ही गिर पड़ा। स्ट्रक्चर के अचानक गिरने से एक दर्जन मजदूर मलवे के नीचे दब गए। जिनमें से एक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलवा हटवाया और नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकलवाया।

Screenshot 2022 08 17 00 33 24 54 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

बताया गया कि हाइवे पर कुंवरि चंद्रावती डिग्री कालेज के पास एक भारी -भरकम इमारत का निर्माण कराया जा रहा है। इमारत के निर्माण के लिए दीवाल तथा कालम खड़ा होने के बाद छत डालने के लिये सरिये का जाल बुनकर स्ट्रक्चर तैयार किया गया था। लिंटर डालने का काम शुरू ही हुआ था कि पूरा स्ट्रक्चर अचानक नीचे आ गया और मौके पर काम कर रहे मजदूर मलवे के नीचे दब गए। हादसे के बीड चीख-पुकार मची तो आस-पास के लोग दौड़े और तत्काल मामले की खबर इलाकाई पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जेसीबी मंगवाकर मलवा हटवाना और नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकलवाना शुरू किया।

एक गंभीर घायल मजदूर को एंबुलेंस की मदद से लगभग 5 बजे जिला अस्पताल लाया गया तो ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय मोहित सिंह पुत्र कल्लू सिंह निवासी सरियावां थाना पूराकलंदर के रूप में हुई है। वहीं 10-11 चोटहिल मजदूरों का स्थानीय स्तर पर निजी चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया गया है। निर्माणधीन मकान परिवहन विभाग से रिटायर्ड एक अधिकारी का बताया गया है। चर्चा है कि दो मंजिला ऊंचाई पर डाली जाने वाली इस छत को लेकर ऊँची-ऊँची बल्लियों के सहारे लोहे की सरिया की जाल को रोका गया था जो भार बढऩे के बाद डांवाडोल हुआ और पूरा स्ट्रक्चर अचानक भरभराकर नीचे आ गया। फि़लहाल पुलिस मामले के तहकीकात की बात कह रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles