लखनऊ,उन्नाव,नोएडा,आगरा, बरेली, दिल्ली, गुरुग्राम में व अयोध्याके ठिकानों पर जारी है छापेमारी
अयोध्या(वेबवार्ता)- अयोध्या के चांदपुर स्थित अमृत बॉटलर्स जो लधानी ग्रुप से जुड़ा है पर आयकर विभाग का छापा चल रहा है।इनकम टैक्स की लखनऊ, उन्नाव, नोएडा, आगरा, बरेली, दिल्ली, गुरुग्राम में व अयोध्या में लधानी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी सुबह से चल रही है।
अयोध्या के चांदपुर स्थित अमृत बोटलर्स पर इनकम टैक्स का छापा चल रहा
इस कंपनी के मालिकों में सौरभ लधानी, विवेक लधानी के स्वामित्व वाली वृंदावन बॉटलर्स PVT LTD के गोमती नगर स्थित ठिकानों,रिवर साइड मॉल औरअयोध्या के चांदपुर स्थित अमृत बोटलर्स पर इनकम टैक्स का छापा, मालिक के आवास रामनगर में भी छापा चल रहा हैl