23.1 C
New Delhi
Wednesday, March 29, 2023

Ayodhya News: मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से परे प्रदेश में बढ़ा शिक्षकों का मान सम्मान- डॉ मान सिंह यादवMLC

                    – कुमार मुकेश –

अयोध्या(वेबवार्ता)- माननीय मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी पर संपन्न हुआ।

  कार्यक्रम के सम्मान संस्थापक पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन व मुख्य अतिथि निवर्तमान समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद, आयोजक समाजवादी शिक्षक सभा के निवर्तमान अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने किया।

   मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव ने कहा कि शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 5 शिक्षकों को सम्मानित करने का काम विगत कई वर्षों से चला रहे पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन व शिक्षक सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह को बधाई देते हुए कहा कि माननीय मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान देकर पूरे प्रदेश में शिक्षकों का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है। कई ऐसे शिक्षक को सम्मान मिला है जो कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित हो चुके।

  उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ऐसे नेता हैं जिन्होंने रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा पर सबसे ज्यादा काम किया है। सम्मान संस्थापक पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपने कार्यकाल में शिक्षक, शिक्षा, बेरोजगारी, नौजवान, दलित, मजदूर, किसान, अगड़ा- पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित सभी के लिए जो कल्याणकारी काम किया है प्रदेश की जनता आज भी याद कर रही हैं। नेताजी ने शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों का सबसे ज्यादा सम्मान किया है उसको शिक्षक आज भी याद करते हैं। ऐसे नेता के नाम से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 5 शिक्षकों को मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान देकर मुझे और समाजवादी परिवार को गौरवान्वित महसूस होता है। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आए हुए सभी शिक्षकों को सम्मान करते हुए उन्हें बधाई भी दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आयोजक समाजवादी शिक्षक सभा निवर्तमान जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों के साथ आए हुए शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन द्वारा चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम से शिक्षकों में भी उत्साह का माहौल रहता है।

   निवर्तमान सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 5 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से झुनझुनवाला पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. करुणेश तिवारी, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. त्रिलोकी यादव, राजकीय इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य रामनिहोर, मुमताज नगर कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अख्तर बानो, प्राथमिक विद्यालय बाहरपुर तारुन की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति सिंह को माला, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सभा के निवर्तमान जिला महासचिव डॉ0 घनश्याम यादव ने किया।

  इस अवसर पर पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, नि0 जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, नि0 महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता छेदी सिंह, नि0 महासचिव बख्तियार खान, नि0 महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव, राम अचल यादव, छोटेलाल यादव, अमृत राजपाल, रामलखन यादव, ओपी पासवान, सरोज यादव, अर्पणा जायसवाल, अवधेश यादव, संजीत सिंह, गौरव पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, शहबाज लकी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
समाजवादी शिक्षक सभा के स्वागत समिति के सदस्य मुख्य रूप से डॉ. घनश्याम यादव, विमल सिंह यादव, संत प्रसाद मिश्र, अवधेश प्रताप सिंह, राम चेत यादव, डॉ नगेंद्र सिंह, रमेश सिंह, आनंद कुमार शुक्ला, अमरनाथ सिंह, रामचंद्र वर्मा, अनिल कुमार मिश्रा, मो. अजहर अली, रविंद्र गुप्ता, प्रभाकर सिंह, जय प्रकाश चौरसिया, लालचंद यादव, जगन्नाथ यादव, अशोक साहनी, राम कैलाश यादव, मृत्युंजय सिंह, सत्य प्रकाश, अम्भुज मालवीय, तहसीलदार सिंह, रणधीर सिंह, डॉ हनुमान प्रसाद मिश्रा, राम बक्श यादव, दलसिंह गौड, दलसिंह वर्मा, प्रदीप कुमार तिवारी, संतोष मौर्य, अमित मौर्य, श्री नारायण द्विवेदी, डॉ. चंद्र प्रकाश वर्मा, प्रभाकर वर्मा, शशांक शुक्ला, संटी तिवारी, अंसार अहमद बब्बन, उमेश यादव, विशाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,130FollowersFollow

Latest Articles