20.1 C
New Delhi
Thursday, March 23, 2023

Ayodhya News: मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक का हुआ आयोजन

अयोध्या(वेबवार्ता)-मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में  सामाजिक संगठनों, व्यापार मण्डल/उद्योग प्रतिनिधियों के साथ प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला-2022 के आयोजन में सहभागिता हेतु बैठक की गयी है।

   बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर)/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अमित सिंह, श्री सजन अग्रवाल, श्री निवास अग्रवाल, श्री जय शंकर श्रीवास्तव, श्री नीरज श्रीवास्तव, श्री एस0 पी0 सिंह, महामंत्री ईट निर्माता संघ, श्री प्रमोद कुमार गौड़, हिन्दू योद्धा समिति, श्री ओम प्रकाश गौड़, श्री संजय कनौजिया, श्री अजय कनौजिया, श्री दीपक पाण्डेय, श्री संजय गौड़ व श्री आर0पी0 यादव, उप निदेशक पर्यटन, अयोध्या आदि उपस्थ्ति रहे।
मण्डलायुक्त ने उपनिदेशक पर्यटन को निर्देशित किया कि उप निदेशक सूचना, निदेशक अयोध्या शोध संस्थान तथा उप निदेशक संस्कृति से समन्वय स्थापित करते हुए दीपोत्सव कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर सूचना विभाग के माध्यम से आमजन में व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ कार्यक्रम की बुकलेट भी तैयार कराकर उपलब्ध करायी जाय।

 उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों से सभी घरों, चैराहोें, प्रमुख स्थलों, एवं सामाजिक/व्यापारिक संगठनों के प्रतिष्ठानों में भी दीप प्रज्ज्वलन कराएं तथा अन्य संगठनों को जोड़ते हुए शहर के सभी चैराहों पर अच्छे तरीके से सजावट के साथ दीप प्रज्ज्वलन और आकर्षक रंगोली सजाने की अपील की गयी।

  उन्होंने कहा कि दीपोत्सव 2022 को भव्य एवम दिव्य बनाने हेतु इसमें और अधिक सामाजिक संगठनो को भी जोड़ा जाए। बैठक में उपस्थित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण  द्वारा यह मांग की गई की झाकिया दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को शहर के विभिन्न चैराहे से निकाली जाय जिस पर उन्होंने  उप निदेशक पर्यटन को सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा पदाधिकारियो द्वारा राम की पैड़ी पर दीप प्रज्ज्वलन के बाद होने वाले लेजर लाइट शो की समय सीमा बढ़ाये जाने के अनुरोध किया गया जिस पर उन्होंने बताया कि लेजर लाइट शो आमजन के लिए दिनांक 23 अक्टूबर 2022 व दीपावली के दिन 24 अक्टूबर 2022 उपलब्ध रहेगा। मण्डलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया कि दीप प्रज्ज्वलन हेतु अन्य संगठनों को जोड़ने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर वाट्सएैप ग्रुप बनाते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने बताया कि श्रीराम हाट मेला दिनांकरू 18 अक्टूबर 2022 से दिनांक 28 अक्टूबर 2022 तक सायं 06.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक लता मंगेशकर चैक, नया घाट जनरेटर हाउस के पीछे जो जगह जिला प्रशासन द्वारा खाली करायी गयी थी, उसमें आयोजित हो रहा है जिस मेले में हस्त शिल्प, मीना बाजार, बड़े व बच्चों के लिए झूले लगाये जा रहे। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों को सूचित किया जाए कि कूड़े को कूड़ादान में डाले तथा उसकी नियमित साफ-सफाई स्वयं करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,128FollowersFollow

Latest Articles