27.1 C
New Delhi
Monday, March 27, 2023

Ayodhya News: मंडलायुक्त ने की बैठक

अयोध्या(वेबवार्ता)- मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में उ0प्र0 मण्डलीय माइको एण्ड स्माल इण्टरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउन्सिल अयोध्या मण्डल अयोध्या की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में काॅन्सीलेशन के आधार पर चार इकाईयों के मामले आर्बीट्रेशन के अन्तर्गत चार इकाईयों में मे0 सुन्दर सिक्योरिटी सर्विसेज अयोध्या बनाम मे0 लानार्सी इन्फ्रा लि0 हैदराबाद तेलंगाना के प्रकरण में काउंसिल द्वारा अवार्ड करने का निर्णय लिया गया है तथा एक इकाई मे0 हाईटेक काकीट प्रोडेक्ट बाराबंकी का अवार्ड के अन्तर्गत सुनवाई की गयी। बैठक का संचालन  एच0पी0 सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा किया गया। बैठक में  आशीष अग्रवाल आई0आई0ए0 के अध्यक्ष तथा अजय अग्निहोत्री अध्यक्ष लघु उद्योग भारती सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में संबन्धित इकाईयों के प्रतिनिधि व उनके अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,129FollowersFollow

Latest Articles