अयोध्या(वेबवार्ता)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छाेटे भाई प्रहलाद माेदी रविवार काे अयाेध्याधाम पहुंचे। जहां सहादतगंज पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राेहित सिंह की अध्यक्षता में भाजपा नेता व मेयर प्रत्याशी शरद पाठक बाबा ने सैंकड़ों समर्थकाें के साथ फूल-मालाओं संग उनका भव्य स्वागत किया। प्रहलाद माेदी अपने स्वागत से बहुत ही अभिभूत दिखे। इस दाैरान उन्होंने राेहित सिंह और शरद पाठक बाबा काे अपना आशीर्वाद भी दिया। इस माैके पर शरद पाठक ने भाजपा से अयोध्या मेयर का चुनाव लड़ने के लिए उन्हें अपनी सीवी देकर आवेदन भी किया। पीएम के छाेटे भाई से मिलकर शरद पाठक बहुत खुश नजर आए। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राेहित सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अयोध्या का चहुंमुखी विकास कर रही है। पीएम एवं सीएम की अयोध्या पर विशेष नजर है। आज तक अयोध्याधाम का इतना विकास किसी भी सरकार नही किया है। शरद पाठक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले बाद आज श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला का दिव्य और भव्य मंदिर बन रहा है। जाे हम रामभक्ताें के लिए खुशी की बात है। राममंदिर जल्द ही बनकर तैयार हाे जायेगा। हमारे रामलला दिव्य भवन में विराजेंगे। जहां हम सब रामभक्त उनका आरती-पूजन व दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राममंदिर के ऐतिहासिक फैसले बाद जब से मंदिर बनना प्रारम्भ हो गया है। तब से बड़ी संख्या में देश-विदेश के श्रद्धालुगण अपने आराध्य श्रीरामलला का दर्शन-पूजन करने अयोध्या आ रहे हैं, जिसके कारण रामनगरी में श्रद्धालुओं की भारी-भीड़ है। प्रतिदिन लाखाें की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। श्रीरामलला का दर्शन कर अपना जीवन धन्य बना रहे हैं। पीएम माेदी और सीएम याेगी का अयोध्या पर विशेष ध्यान है। उनकी मंशा अयाेध्याधाम काे विश्व के पर्यटन मानचित्र पर विकसित करना है। इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने अपना पिटारा खोल दिया है। अयोध्या का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। वर्तमान समय में यहां पर कई याेजनाएं चल रही हैं। बहुत जल्द ही अयाेध्या विश्व के पर्यटन हब पर विकसित हाेगी।