अयोध्या(वेब वार्ता)- किसान समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना तीसवें दिन जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मिलकर पुलिस से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग किया तथा राजस्व से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या गौरव दयाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जाहिर है कि 21 किसान समस्याओं तथा तपस्वी छावनी के महंत परमहंस के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग को लेकर 25 जून 2023 से अनिश्चितकालीन धरना चलाया जा रहा है 30 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा समस्या समाधान हेतु कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल आयुक्त अयोध्या मन्डल अयोध्या गौरव दयाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या मुनिराज जी से मिलकर समस्या समाधान की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में घनश्याम वर्मा, सूर्यनाथ वर्मा, राम गणेश मौर्य ,देवी प्रसाद वर्मा, जितेंद्र कुमार शामिल रहे अनिश्चितकालीन धरने के तीसवें दिन भागीरथी वर्मा, राजबहादुर वर्मा, मोहम्मद सलीम उर्फ कट्टू, देवीदीन, रविंद्र मौर्य, उर्मिला निषाद, मोहसिना बानो ,रामावती लक्ष्मी देवी आदि लोग बैठे रहे।