अयोध्या(वेबवार्ता)- प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ काप रेजीडयू योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत फसल अवशेष को जलाने से रोकने के लिये तथा दुष्परिणाम से अवगत कराने एवं किसानों में प्रचार प्रसार के माध्यम से जागृत किया जाना है। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत किसान मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। तत्कम में दिनांक 14-11-2022 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सिविल लाइन फैजाबाद के परिसर में फसल अवशेष गोष्ठी / जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी- किसान मेला / प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। गोष्ठी में अधिकारियों / वैज्ञानिकों द्वारा फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया जायेगा तथा फसल अवशेष को खेतों में सड़ने से होने वाले लाभों से अवगत कराया जायेगा। इसके साथ-साथ फसल अवशेष प्रबन्धन में उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों पर विशेष परिचर्चा की जायेगी। साथ ही वैज्ञानिकों / विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम तकनीकी जानकारी देते हुए सम सामयिक चर्चा की जायेगी।
अतः आपसे अपेक्षित है कि उक्त कार्यक्रम का अपने क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से कृषकों में व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए उक्त कार्यक्रम में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। साथ ही ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भी भागीदारी सुनिश्चित करायें।