अयोध्या/कुमारगंज (वेबवार्ता)- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा- निर्देशन में एनएसएस की सभी इकाइयों ने यह अभियान चलाया।
छात्रों ने खेल मैदान से सफाई की शुरुआत की और फेंके गए प्लास्टिक व पॉलिथीन को इकट्ठा किया। इसके बाद छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डी. नियोगी के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जागरूकता रैली भी निकाली। यही नहीं मौके पर मौजूद एनएसएस की इकाइयों ने घर घर जाकर लोगों से प्लास्टिक व पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की अपील भी की।
डॉ नियोगी ने छात्रों से अपील किया कि वे अपने छात्रावास में भी प्लास्टिक व पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करें और दूसरों को भी इसका प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से ही प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में यह पर्यावरण के साथ-साथ मानव सभ्यता के लिए भी एक बड़ा खतरा साबित होगा।
इस अभियान के दौरान एनएसएस की सभी इकाइयां, छात्र व समस्त छात्रावास अधीक्षक मौके पर मौजूद रहे।