16.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

Ayodhya News: पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी में निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी

‘मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ की- हाजी एस एम मॉडल प्राइमरी स्कूल

रुदौली/अयोध्या(वेबवार्ता)- आज जुलूसे मोहम्मदी हाजी एस एम मॉडल प्राइमरी स्कूल सुलेमान पुर प्रबंधक हाजी शेर मोहम्मद की कयादत में अपनी पूरी शानो शौकत के साथ आपसी भाईचारे एंव परम्परागत तरीके से निकला।
जुलूसे मोहम्मदी सलातो सलाम के बाद पूरे गांव,होता हुआ मक्की शाह पहुंचकर मेंन रोड पर पहुंचा।
जुलूसे मोहम्मदी में अकीदत मंद भारी संख्या में बुजुर्ग नौजवान बच्चे राष्ट्रीय ध्वज के साथ इस्लामिक परचम झंडे लहराते हुए, लब्बैक या रसूलल्लाह और मरहबा या मुस्तफा के नारे लगाते नज़र आये।जुलूस का जगह जगह स्वागत किया गया।
हाफिज कारी जान मोहम्मद ने कहां मोहम्मद साहब का जीवन पूरी मानव जाति को नेक राह पर चलने और गरीबों तथा जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा देता है आपने सारा जीवन तमाम इंसानियत की भलाई के लिए समर्पित किया उनके जीवन से हमें समाज में शांति भाईचारा एवं अमन का माहौल कायम करने का पैगाम मिलता है I
प्रधानाचार्य हाजीशेर मोहम्मद ने कहा पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को पढ़कर अपने जीवन में उतारे और अच्छे अखलाक और अच्छा किरदार लोगों के सामने प्रस्तुत करें I
जुलूस मुख्य मार्ग से होता हुआ मक्की शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर मौलाना जान मोहम्मद ने मुल्क व मिल्लत अमनों चैन लिए दुआ फरमा कर समापन किया I

  इस मौके पर हाजी एसएम मॉडल प्राइमरी स्कूल के प्रबंधक हाजी शेर मोहम्मद, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ अमरजीत यादव संतोष कुमार गौस मोहम्मद मोहम्मद आजाद मोहम्मद कासिम लाल मोहम्मद कल्लू शान मोहम्मद अलाउद्दीन कयामुद्दीन सहित हजारों अकीदत मंद लोग शामिल हुए ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles