अयोध्या(वेब वार्ता)- निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या जनपद का मतदान 11 मई 2023 को प्रातः 7 बजे से निर्धारित बूथों पर प्रारम्भ हो जायेगा, इसमें हमारे पत्रकार साथी, जनपद के अपने-अपने क्षेत्रों के पोलिंग बूथों के 200 मीटर से निर्वाध गति कवरेज करेंगे तथा इनके संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र व मान्यता कार्ड को निर्वाचन के कवरेज के रूप में भी मतदान केन्द्र पर तैनात मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी द्वारा मान्यता दिया जाय। जनपद में 01 नगर निगम, 01 नगर पालिका परिषद, 06 नगर पंचायत है।
कवरेज मे समस्या होने पर सम्पर्क करें
प्रशासन के अधिकारीगण अपर जिला मजिस्टेªट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह (9454416101), अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल (9454416100), पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह (9454401048), पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल सोनकर (9454401049) तथा उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637, 9453005405) ने बताया कि किसी पत्रकार को कोई समस्या आती है तो उक्त नम्बर पर सम्पर्क करें।
हल्के वाहनों को कवरेज के लिए निर्धारित दूरी पर जाने दिया जाय तथा पत्रकार साथी भी स्थानीय मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें तथा समन्वय बनाकर कवरेज करें। पत्रकार बन्धु भी अपने हल्के वाहन का प्रयोग मतदान के दिन कवरेज के लिए कर सकते है, परन्तु मतदान केन्द्र के 200 मीटर पहले अपने वाहन को खड़ा करना होगा तथा वहां तैनात मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर कवरेज करें।
हमारे जनपद की मतगणना अन्य जनपदों की तरह 13 मई 2023 को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी वहां पर पूर्व की भांति मीडिया कैम्प/सेन्टर बनाया जायेगा, जहां से पत्रकार साथी कवरेज करेंगे और मतगणना के दिन मानक के अनुसार मीडिया सेन्टर तक के लिए उनको पास भी निर्गत किया जायेगा।