28.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

Ayodhya News: नेत्र शिविर में रोगियों को मिली नई रोशनी

चश्मा पाकर नेत्र रोगियों ने देखी दुनिया

सोहावल/अयोध्या(वेबवार्ता)- सोहावल सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में चार दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन सोहावल तहसील क्षेत्र के रसूलपुर सकराबल गांव में किया गया जिसमें आये नेत्र रोगियों की आँखों की जांच करके चश्मा वितरण कर रोगियों को नई रोशनी प्रदान कर की गई ।दिनांक18 नवंबर से शुरू हुए इस नेत्र चिकित्सा जांच शिविर में 1000 से अधिक नेत्र रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमें कुछ को परीक्षण के बाद दवा इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया लेकिन गंभीर रूप से बीमार नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर उनको चश्मा वितरित किया गया। समापन के दिन सोमवार को पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने रोगियों को अपने हाथों चश्मा वितरित कर मरीजों को मिली नई रोशनी के लिए शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व सांसद श्री खत्री ने कहा आंख शरीर का वह महत्वपूर्ण अंग है जिसकी रोशनी के बिना सारी दुनिया बिरान नजर आती है तथा आंखों की रोशनी जीवन की सार्थकता के लिए बहुत जरूरी चीज है ।उन्होंने मरीजों को यह सुबिधा उपलब्ध कराने वाली संस्थाएं व चिकित्सक ध के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते उन्हें समय समय पर ऐसे शिविर लगाकर गरीबो की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर मौजूद लोगों में डॉक्टर एसएन यादव उग्रसेन मिश्रा कार्यक्रम के आयोजक साबिर खान ,उपाध्यक्ष रिजवान खान, कोषाध्यक्ष मिसबाहउल खान ,सचिव रामसेवक शर्मा, सदस्य शहंशाह आलम, रामतेज, अयान खान, मोहम्मद मुकीम एडवोकेट कांग्रेसी नेता लाल मोहम्मद, राशिद जमील, सुधीर मिश्रा एडवोकेट, अनिल एडवोकेट सहित भारी संख्या में जनमानस मौजूद रहा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles