30.1 C
New Delhi
Wednesday, June 7, 2023

Ayodhya News: नशेड़ियों के लिए बुरी खबर… आज बन्द रहेंगी दुकानें,

अयोध्या(वेबवार्ता)-जिला मजिस्टेªट/जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि जनपद की मुख्य स्थानों की दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जन हेतु राजकीय इण्टर कालेज में दिनाक 04 अक्टूबर 2022 को रात्रि 11 बजे से एकत्र होना शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि माँ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा दिनांक 05 अक्टूबर 2022 को सुबह लगभग 11 बजे से राजकीय इण्टर कालेज अयोध्या से निकलकर निर्मलीकुण्ड तक जायेंगी तथा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान लोकशान्ति, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत मादक वस्तुओं की बिक्री को प्रतिबन्धित किया जाना उचित प्रतीत होता है।
जिला मजिस्ट्रेट, अयोध्या एतद्द्वारा संयुक्त आबकारी अधिनियम, 1910 की धारा-59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा के साथ विसर्जन कार्यक्रम में लोकशान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद अयोध्या में संचालित आबकारी की समस्त अनुज्ञापनों (देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर व भांग के थोक व फुटकर अनुज्ञापन के साथ मॉडल शॉप, सी0एल0-1सी, सी०एल०-2, एफ0एल0-2, एफ0एल0-2बी, एफ0एल0-6, एफ0एल0-7, एफ0एल0-9 एफ0एल0-9, एफ0एल0-16, एफ0एल0-17 तथा ताडी आदि के अनुज्ञापन) को दिनांक 04.10.2022 को रात्रि 10 बजे से दिनांक 05.10.2022 को रात्रि 10 बजे तक पूर्णतया बन्द रखने का आदेश देता हूँ। जिलाधिकारी ने बताया कि बन्दी के लिए किसी भी अनुज्ञापी को कोई प्रतिफल अथवा प्रतिपूर्ति देय नहीं होगा। इस आदेश का कड़ाई पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles