23.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

Ayodhya News: नगर निगम के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी महानगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रखी अपनी बात

अयोध्या (वेबवार्ता)- समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने होटल शाने अवध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर निगम के चुनाव के संबंध में हो रही अनियमितताओं के बारे में बताया प्रेस को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा वार्ड में दर्शाए गए क्षेत्र के अलावा दूसरे क्षेत्र के मतदाता भी वार्ड की की सूची में दर्ज कर दिए गए जैसे महात्मागांधी वार्ड में अयोध्या के मतदाताओं जैसे नॉन हटिया , कानीगंज, विधाकुंड के मतदाताओं का नाम महत्मा गांधी वार्ड में में दर्ज है, बहुत से मतदाताओं का नाम करीब 4 किलोमीटर दूर मतदाता सूची में दर्ज है उन्होंने कहा मानक के अनुसार करीब 4500से 5000 तक मतदाता सूची में नाम होना चाहिए परंतु मनमाने तरीके से किसी किसी वार्ड में मानक से कम या कहीं-कहीं मानक से बहुत ज्यादा मतदाताओं की संख्या है , अधिकतर मतदाता सूचि में एक परिवार का नाम मतदाता सूची में कई खंडों में दर्शाया गया है जिसे मतदाता गुमराह होगा वह वोट डालने से वंचित रह जाएगा, वार्डों में नियुक्त बीएलओ की जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए जो कि नहीं की गई है कई बार कई जगह के बीएलओ बार-बार बदले जा चुके हैं जो कि एक गंभीर समस्या है महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने आरोप लगाया कि वार्ड नo 43 शहीद अब्दुल हमीद की बीएलओ गीता देवी व सुपरवाजर शशि वहां के स्थानीय कुछ गिने-चुने नेताओं से मिलकर उनके कहे के अनुसार ही कार्य कर रही हैं और बिना घर जाए भाग संख्या 177(इमामबाड़ा) के मतदाताओ का नाम उन नेताओं के कहने पर वोटर लिस्ट से काटने और जोड़ने का काम कर रही है, बल्कि परिसीमन में वो मोहल्ला वीर अब्दुल हमीद में आता है ।। सुपर वाइजर, बीएलओ व स्थानीय नेता की बातचीत आडियो क्लिप महानगर महासचीव द्वारा पत्रकारों को सुनाई गई। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस में महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्णा श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद यादव पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, मोहम्मद शाहबाज लकी मौजूद रहे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles