अयोध्या(वेबवार्ता)-जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 के निर्देशानुसार दिनांक 11 मई 2023 को होने वाले जनपद के नगर निकायों, नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के सदस्यों, पार्षदों, अध्यक्षों एवं महापौर के सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न के दृष्टिगत समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
मतदान सुबह 7बजे से सायं 6बजे तक
जनपद में समस्त नगर निकायों में कुल 169 वार्ड के 169 मतदान केन्द्रों पर कुल 467 मतदान स्थलों पर दिनांक 11 मई 2023 को पूर्वान्ह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ होगा जो अपरान्ह 6 बजे तक चलेगा।
मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 06 सुपर जोनल, 19 जोनल, 50 सेक्टर तथा 36 स्टेटिक मजिस्टेªट लगाये गये है। इसी के साथ ही 29 रिटर्निंग आफिसर, 47 सहायक रिटर्निंग आफिसर भी लगाये गये है। सभी रिटर्निंग/आफिसर्स/सहायक रिटर्निंग आफिसर्स व मजिस्टेªटगण को अपने अपने क्षेत्र/मतदान केन्द्र से सम्बंधित अधिकारियों एवं आपस में समन्वय स्थापित कर अपने-अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया है। मतदान एवं मतगणना को शांति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर निर्वाचन नियंत्रण/शिकायत निवारण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित कराया गया है, जो 24 घंटे निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्ति तक अनवरत कार्यरत रहेगा।
नोडल अधिकारी
इसके नोडल अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्र (9454419036) बनायें गये है। कन्ट्रोल रूम अतिरिक्त मजिस्टेªट नया भवन कलेक्टेªट परिसर में स्थापित किया गया है, जिसका लैंडलाइन नम्बर-05278-299325, 299326 है। किसी भी मतदान केन्द्र मतदान स्थल पर कोई समस्या आने पर इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद में समस्त नगर निकायों में कुल 169 वार्ड के 169 मतदान केन्द्रों पर कुल 467 मतदान स्थलों पर दिनांक 11 मई 2023 को पूर्वान्ह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ होगा जो अपरान्ह 6 बजे तक चलेगा।
कुल 60वार्ड ,91 मतदाता केंद्र
उन्होंने बताया कि जनपद में नगर निगम अयोध्या में कुल 60 वार्ड है जिसमें 91 मतदाता केन्द्र व 279 मतदान स्थल बनाए गए हैं। नगर निगम क्षेत्र में कुल 3,32,290 मतदाताओं में 1,74,975 पुरुष मतदाता व 1,57,315 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नगर पालिका रुदौली
इसी तरह नगर पालिका परिषद रूदौली कुल 25 वार्ड है, जिसमें 21 मतदान केंद्र व 59 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इस वार्ड में कुल 59,959 मतदाताओं में से 30,563 पुरुष मतदाता व 29,396 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नगर पंचायत गोसाईं गंज
नगरपंचायत गोसाईगंज में 12 वार्ड हैं, जिसमें 3 मतदान केंद्र तथा 12 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इस वार्ड में कुल 11,390 मतदाताओं में से 6013 पुरुष मतदाता व 5377 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नगर पंचायत भदरसा
नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा में 18 वार्ड हैं, जिसमें 15 मतदान केंद्र व 35 मतदान स्थल बनाए गए हैं। इस वार्ड में कुल 29,666 मतदाताओं में से 15,087 पुरूष मतदाता व 14,579 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नगर पंचायत बीकापुर
नगर पंचायत बीकापुर में 11 वार्ड है जिसमें 5 मतदान केन्द्र व 13 मतदान स्थल बनायें गये है। इस वार्ड में कुल 11,273 मतदाताओं में से 5,844 पुरूष मतदाता व 5,429 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज
नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज में 13 वार्ड है, जिसमे 10 मतदान केन्द्र व 18 मतदान स्थल बनायें गये है। इस वार्ड में कुल 14,326 मतदाताओं में से 7,409 पुरूष मतदाता व 6,917 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागज
नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागज में 15 वार्ड है, जिसमें 9 मतदान केन्द्र व 20 मतदान स्थल बनाये गये है। इस वार्ड में कुल 18,560 मतदाताओं में से 9,460 पुरूष मतदाता व 9,100 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नगर पंचायत मां कामाख्या
नगर पंचायत मां कामाख्या में 15 वार्ड है, जिसमें 15 मतदान केन्द्र व 31 मतदान स्थल बनाये गये है। इस वार्ड में कुल 22,278 मतदाताओं में से 11,744 पुरूष मतदाता व 10,534 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस तरह जनपद अयोध्या के नगर निगम, नगर पालिका परिषद रूदौली व 6 नगर पंचायतों में कुल 169 वार्डो में 169 मतदान केन्द्र व 467 मतदान स्थल बनाये गये है, जहां कुल 4,99,742 मतदाताओं में से 2,61,095 पुरूष मतदाता व 2,38,647 महिला मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।