अयोध्या(वेबवार्ता)- जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी ओपीडी में सीसीटीवी कैमरा लग गया है जिससे चिकित्सक एवं फार्मेसिस्ट में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा खराब होने के कारण इमरजेंसी ओपीडी में चिकित्सक एवं फार्मेसिस्ट द्वारा अपने दलालों के सहारे धड़ाके से कमीशन युक्त इंजेक्शन व दवाइयां मरीजों के तीमारदारों से मंगवाई जाती रही है।
बाहर की दवा लिखने पर लगेगा अंकुश
जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सी बी त्रिपाठी ने बताया कि आए दिन कमीशन युक्त इंजेक्शन व दवाइयों को बाजार से मंगाए जाने की शिकायत मिल रही थी इस पर अंकुश लगाने के लिए अधीक्षक डॉ विपिन वर्मा को सौंपा गया अधीक्षक डॉ विपिन वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ओपीडी में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा को बद ल वा देने के कारण दलालों एवं इमरजेंसी ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों में हड़कंप मच गया अब चिकित्सकों ने नया रूप अपनाते हुए मरीजों को सिटी स्कैन एवं अल्ट्रासाउंड लिखना शुरू कर दिया है वही प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ सी बी एन त्रिपाठी ने बताया है कि इमरजेंसी ओपीडी में सीसीटीवी कैमरा लग जाने के कारण आए दिन मरीजों के तीमारदार द्वारा चिकित्सक से अभद्र व्यवहार करने एवं दलालों पर अंकुश लगेगा ।
अब कक्ष संख्या 3 एवं कक्ष संख्या 14 में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा जिससे चिकित्सकों द्वारा अपने पास दलालों को बैठाकर कमीशन युक्त दवाइयां लिखने पर भी अंकुश लगेगा।