अयोध्या(वेबवार्ता)–जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में आयोजित जनपद स्तरीय समाधान दिवस में सुनी जन-सामान्य की समस्याएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को सार्वजनिक भूमियों यथा- चकमार्ग, खलिहान, तालाब आदि पर अवैध अतिक्रमण सम्बंधी प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये सार्वजनिक भूमियों की पैमाइश कराकर नक्शे के अनुसार कायम करने के निर्देश दिये इस अवसर पर चकमार्गो की पैमाइश संबंधी प्राप्त शिकायतों पर उप जिला अधिकारी व तहसीलदार को टीमें बनाकर यथाशीघ्र पैमाइश करा कर संबंधित खंड विकास अधिकारी से समन्वय कर नियमानुसार मिट्टी पटाई/खड्ंजा लगवाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने तथा स्पष्ट आख्या आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड कराने तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस शिकायत पंजिका में भी स्पष्ट आख्या अंकित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर श्री विशाल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री केके सिंह, तहसीलदार सदर, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, पीडी डीआरडीए, डीसी मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, सहायक निदेशक मत्स्य, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता सिंचाई, पीओ डूडा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड आदि सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।