30.1 C
New Delhi
Wednesday, June 7, 2023

Ayodhya News: जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी बड़े ही धूमधाम से निकाला गया

अयोध्या (वेबवार्ता)। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी शनिवार को बड़े ही धूमधाम और अकीदत के साथ निकाला गया अशर्फी भवन चौराहे पर सर्व धर्म समाज सेवा समिति के तत्वाधान में मुकाबला और नाते शरीफ का आयोजन किया गया । इसमें शामिल 1 दर्जन से अधिक अंजुमन को इनाम देकर उनका प्रोत्साहन किया गया। इस मौके पर सर्व सम्मान सेवा समिति के प्रबंधक समाजसेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे मियाँ अध्यक्ष ने आयोजित किया है। सर्व धर्म सम्मान सेवा समिति बैनर तले आज अशर्फी भवन चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम जश्न ईद मिलादुन्नबी का शुभारंभ समाज सेवी मो इरफान उर्फ नन्हे मियाँ के द्वारा किया गया, जिसमें नन्हे मियां ने बताया कि हिंदू मुस्लिम तहजीब की मिसाल बनी अयोध्या अंजुमन में हिंदू मुस्लिम दोनों मिला कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। ये कोई पहली बार नहीं कई बार ऐसा हो चुके कि कोई भी त्योहार हो, वह हम दोनों मिलकर ही मनाते हैं चाहे वह होली, दिवाली या ईद बकरीद हो। इसमें हम सब मिलकर जुलकर हिस्सा लेते हैं। इस कार्यक्रम में सम्मिलित इमरान अंसारी, सुल्तान अंसारी, मो कैफ युवा सपा नेता भावी पार्षद पद प्रत्याशी एवं महताब खान , पत्रकार नौशाद आलम मंच का संचालन कर रहे थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles