अयोध्या (वेबवार्ता)- आम आदमी पार्टी अयोध्या के अंतर्गत रूदौली नगर पालिका परिषद से चेयरमैन पद के लिये नसरीन बानो ने आज रूदौली तहसील में पर्चा जमा किया।इनके साथ नन्हे अली, परवेज अहमद, कांशीराम व शबनम ने सदस्य पद के लिए पर्चा भरा। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व अयोध्या जिला प्रभारी संजीव निगम मौजूद रहे। संजीव निगम ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव हाउस टैक्स हाफ व वाटर टैक्स माफ तथा शहर होगा स्वच्छ और साफ के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। संजीव निगम ने आगे बताया कि रविवार को अयोध्या नगर निगम के महापौर पद के लिए इंजीनियर कुलभूषण साहू अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल प्रजापति ने बताया कि आज कुमारगंज से नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए प्रशांत कुमार उपाध्याय ने पर्चा भरा।यहाँ पर मिल्कीपुर विधानसभा के प्रभारी हर्षवर्धन कोरी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने आगे बताया कि पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति ने बीकापुर नगर पंचायत से चैयरमैन के लिए इमरान अहमद, भरतकुंड भदरसा से दानिश व खुरैनी ( शुचितागंज) से श्रीमती रीता तथा अयोध्या नगर निगम के शहीद अब्दुल हमीद वार्ड 43 से जफर अब्बास का नाम तय किया है।