अयोध्या(वेबवार्ता)–जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने वर्तमान समय में अत्यधिक ठंड/शीतलहर के दृष्टिगत कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त स्कूल/विद्यालयों का संचालन समय दिनांक 22 दिसम्बर 2022 से परिवर्तित कर अग्रिम आदेश तक प्रातः 10ः00 बजे से 3ः30 बजे तक किया। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों व समस्त प्रधानाध्यापकों/इं0 प्रधानाध्यापकों परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त स्कूल/विद्यालय को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने/करने के आदेश दिये हैं।